Friday, April 3, 2009

भाजपा का घोषणा पत्र


रामनवमी के पावन पर्व पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया। इस घोषणा-पत्र को जारी करने के मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह,मुरली मनोहर जोशी, वैंकेया नायडू, अरुण जेटली  समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 
भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने कहा कि चुनाव के मौके पर कई पार्टियाँ अपने घोषणा-पत्र जारी करती हैं लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाती हैं, लेकिन भाजपा का यह घोषणा-पत्र अपनी कथनी और करनी में अंतर नहीं करेगा। 
 भाजपा के घोषणा पत्र के मुख्य बिंद
आतंकवाद से निपटने के‍ लिए पोटा जैसा सख्त कानून
पूरे देश में माओवादियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ी जाएगी
लड़कियों के लिए 'नारी लक्ष्मी योजना' पूरे देशभर में 
तीन लाख रुपए सालाना आय वालों के लिए आयकर नहीं 
प्रदूषण से निपटने की योजनाओं को बढ़ावा देने का संकल्प
गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए 2 रुपए किलो चावल
देश में वरिष्ठ नागरिकों को पूरी तरह आयकर में छूट दी जाएगी
घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा भी
रामसेतु को नहीं टूटने दिया जाएगा
मध्यम वर्ग के लिए सस्ता मकान लोन 
सेना के लिए अलग वेतन आयोग बनाएँगे
अयोध्या में विराट राम मंदिर बनाने का वादा 
देशभर में गुजरात की आईटी नीति लागू की जाएगी
विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाया जाएगा
आगामी 5 वर्षों में एम्स जैसे 6 अस्पताल बनाने की योजना 
पूरे देश में हर रोज 15 किलोमीटर हाई-वे का निर्माण किया जाएगा
सेना में एक रैंक, एक पेंशन की नीति को लागू करने की योजना 
देशभर में नदियों को जोड़ने वाली योजना पर अमल किया जाएगा
गरीबी रेखा से नीचे पढ़ने वाली हर लड़की को साइकिल दी जाएगी
यात्रा करने वाले बुजुर्गों की आयु सीमा 65 के बजाय 60 वर्ष होगी
कम्प्यूटर की कीमतें कम होंगी, ताकि हर आदमी इसे खरीद सके 
* 2014 तक सबके लिए स्वास्थ्य योजना पर अमल किया जाएगा 
                लोक लुभावन सभी वर्ग के लिए सब कुछ है इस घोषणा पत्र में 

0 comments:

Post a Comment

कुछ तो कहिये, क्यो की हम संवेदन हीन नही

Post a Comment

कुछ तो कहिये, क्यो की हम संवेदन हीन नही